मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डबल मर्डर में शामिल नाबालिग को लिया पुलिस अभिरक्षा में

05:47 AM Nov 25, 2024 IST

नारनौंद, 24 नवंबर (निस)
नारनौंद के गांव बुडाना में हुए डबल मर्डर मामले में गठित एसआईटी टीम ने डबल मर्डर के आरोप में एक अपचारी बालक को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस ने उसको बाल सुधार गृह फरीदाबाद में भेज दिया है। वही मामले के मुख्य आरोपित अनूप को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान उससे वारदात में प्रयोग किए गए हथियार व अन्य सामान बरामद करेगी।
एसआईटी के इंचार्ज उपपुलिस अधीक्षक नारनौंद राज सिंह लालका ने बताया कि अपचारी बालक ने गांव बुडाना में अनूप के साथ मिलकर किसान जयबीर व कृष्णा की हत्या कर दी थी। पूछताछ में अपचारी बालक ने बताया कि 16 नवंबर को गांव बुडाना के खेल स्टेडियम में वह और उसका दोस्त अनूप बकरी चरा रहे थे। तभी कृष्णा नारनौंद से सामान लाकर खेत में बने अपने मकान की तरफ जा रही थी। तभी हम दोनों ने कृष्णा को देखा, जो गहने पहनी हुई थी। उन्होंने पीछे से महिला के सिर पर लाठी से वार कर दिए और महिला जमीन पर गिर गई। महिला के जमीन पर गिरने से हम दोनों ने महिला की दोनों कानों में पहनी सोने की बाली व एक गले का लॉकेट लूट लिया। बाद में महिला की चुन्नी से गला घोंट दिया और शव को घसीटकर खेल स्टेडियम के कोने में झाड़ियों के पीछे बने गड्ढे में डाल दिया। दोनों ने बारी-बारी लोहे के आकड़ा से महिला के सिर व शरीर पर बार-बार वार किए। जिससे उसकी मौत हो गई थी। वहीं, 5 नवंबर को दोनों आरोपियों ने बकरी चराने के दौरान हुए झगड़े में जयबीर को भी मौत के घाट उतार दिया था।

Advertisement

Advertisement