पीटकर युवक की हत्या के मामले में नाबालिग हिरासत में
रेवाड़ी, 5 सितंबर (हप्र)
शहर के सेक्टर-4 में युवक के साथ मारपीट करके हत्या की वारदात में शामिल एक नाबालिग को अपराध शाखा-1 रेवाड़ी पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जांचकर्ता ने बताया कि गांव रामगढ़ के महेश कुमार ने शिकायत दी थी कि 18 अगस्त को उसके पास फोन आया था कि उसके भांजे आर्यन के साथ सेक्टर 4 में झगड़ा हुआ है। जिसमें आर्यन के सिर पर गंभीर चोट लगी है और उसे अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है। जब वह अस्पताल में पहुंचा तो आर्यन की हालत गंभीर थी। आर्यन के दोस्त हरीश ने बताया कि साहिल सिराधना, गोल्ड़ी, धुर्व उर्फ जुगनू पंजाबी व पूर्व यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला किया था। जिसमें वह और आर्यन घायल हुए हैं। महेश कुमार का आरोप है कि हमलावरों ने पीट-पीट कर आर्यन की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दो आरोपियों धुव्र उर्फ जुगनू पंजाबी व पूरव को गिरफ्तार कर किया था। अब इस मामले में अपराध शाखा-1 रेवाड़ी पुलिस ने एक नाबालिग को भी हिरासत में ले लिया है।