मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

नाबालिग लड़की को बालिका वधु बनने से बचाया

09:10 AM May 13, 2024 IST
Advertisement

जींद, 12 मई (हप्र)
जींद में साढ़े 17 साल की एक लड़की को बालिका वधु बनने से बाल विवाह निषेध अधिकारी कार्यालय की टीम ने बचाया। टीम ने नाबालिग की शादी को रुकवाया और साथ ही परिजनों को फिर से लड़की का विवाह शादी की उम्र कानून के अनुसार पूरी होने से पहले नहीं करने की हिदायत दी।
जानकारी के अनुसार जींद के बाल विवाह निषेध अधिकारी सहायक रवि लोहान को सूचना मिली थी कि शहर के अपराही मोहल्ला में एक नाबालिग लड़की की शादी हो रही है। लड़की की बारात सोनीपत से आएगी। इस पर कार्रवाई करते हुए सहायक बाल विवाह निषेध अधिकारी रवि लोहान, महिला सिपाही आरती, नीलम, सिपाही सुरेंद्र, प्रवीण के साथ मौके पर विवाह स्थल पर पहुंचे। टीम ने लड़की के परिवार वालों से लड़की के जन्म से संबंधित कागजात मांगे तो परिजनों ने पहले तो टाल-मटोल करने की कोशिश की, और शादी नहीं होने की बात कही, लेकिन जब मौके पर अन्य मौजिज व्यक्तियों को बुलाया गया तो लगभग दो घंटे के बाद जो सबूत दिखाए गए, उसमें लड़की की उम्र साढ़े 17 वर्ष मिली। इस पर उसके परिजनों ने बताया कि लड़की के माता-पिता अनपढ़ हैं। वह ज्यादातर बीमार रहते हैं, और उसे किसी कानून की कोई जानकारी नहीं है, इसलिए वह गलती से ऐसा कर रहे थे। इस पर सहायक बाल विवाह निषेध अधिकारी रवि लोहान ने परिजनों को समझाया कि उनकी लड़की नाबालिग है। इसलिए उसके बालिग होने तक का इंतजार करें, ताकि शादी में कोई कानूनी अड़चन नहीं आए। इसके बावजूद अगर वे नाबालिग लड़की की शादी करते हैं, तो सभी के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस पर परिवार सहमत हो गया तथा शादी को स्थगित कर दिया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement