मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नाबालिग ने दिया बच्ची को जन्म, आरोपी गिरफ्तार

06:55 AM Dec 19, 2024 IST

मनीमाजरा (हप्र)

Advertisement

मनीमाजरा में किराए के मकान में रह रही एक नेपाली मूल की नाबालिग लड़की ने सेक्टर 32 के अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया है। मनीमाजरा थाना पुलिस ने खुद को युवती का पति बताने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक मनीमाजरा पुलिस को मंगलवार देर रात अस्पताल से सूचना मिली कि नाबालिग लड़की गर्भवती है। सूचना मिलने के बाद पुलिस सेक्टर 32 के अस्पताल पहुंची जहां लड़की ने बच्ची को जन्म दिया। आरोपी ने खुद को युवती का पति बताया जोकि मनीमाजरा में युवती के साथ ही किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी वेटर का काम करता है जोकि हिमाचल में रहता है और मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है। जबकि नाबालिग लड़की भी उसके नेपाल में ही उसके गांव के पास ही रहती है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने हिमाचल में एक मंदिर में शादी की थी। पुलिस ने बताया मंगलवार देर रात बच्ची के पेट में दर्द हुआ। इसके बाद आरोपी उसे सेक्टर 32 अस्पताल लेकर गया। जहां डॉक्टरों ने नाबालिग होने के चलते पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement
Advertisement