नाबालिग ने दिया बच्ची को जन्म, आरोपी गिरफ्तार
मनीमाजरा (हप्र)
मनीमाजरा में किराए के मकान में रह रही एक नेपाली मूल की नाबालिग लड़की ने सेक्टर 32 के अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया है। मनीमाजरा थाना पुलिस ने खुद को युवती का पति बताने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक मनीमाजरा पुलिस को मंगलवार देर रात अस्पताल से सूचना मिली कि नाबालिग लड़की गर्भवती है। सूचना मिलने के बाद पुलिस सेक्टर 32 के अस्पताल पहुंची जहां लड़की ने बच्ची को जन्म दिया। आरोपी ने खुद को युवती का पति बताया जोकि मनीमाजरा में युवती के साथ ही किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी वेटर का काम करता है जोकि हिमाचल में रहता है और मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है। जबकि नाबालिग लड़की भी उसके नेपाल में ही उसके गांव के पास ही रहती है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने हिमाचल में एक मंदिर में शादी की थी। पुलिस ने बताया मंगलवार देर रात बच्ची के पेट में दर्द हुआ। इसके बाद आरोपी उसे सेक्टर 32 अस्पताल लेकर गया। जहां डॉक्टरों ने नाबालिग होने के चलते पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।