मंत्री कृष्ण लाल पंवार, महीपाल ढांडा ने पूर्व सीएम चौटाला का दी श्रद्धांजलि
पानीपत, 21 दिसंबर (हप्र)
पानीपत जिला से प्रदेश के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार, शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा सहित इनेलो और जजपा के सैकडों नेताओं व कार्यकर्ताओं के अलावा जिला के अनेकों गणमान्य व्यक्तियों ने शनिवार को तेजा खेडा फार्म हाउस पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि दी गई। इनेलो से जिला अध्यक्ष हेमराज जागलान, कार्यकारी जिला अध्यक्ष डा. राजपाल, इनेलो नेता कुलदीप राठी, रणबीर देशवाल व मनोज जौरासी और जजपा के जिला अध्यक्ष रामनिवास पटवारी, राष्ट्रीय सचिव सुरेश काला व कृष्ण चंदौली सहित सैकडों की संख्या में दोनो पार्टियों के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने तेजा खेडा फार्म हाउस पर पहुंचकर अपने जनप्रिय नेता ओमप्रकाश चौटाला को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। इनेलो के कार्यकारी जिला अध्यक्ष डा. राजपाल ने बताया कि पानीपत जिला से करीब एक हजार दोनो पार्टियों इनेलो व जजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं सहित शहर के गणमान्य लोगों ने तेजा खेडा फार्म हाउस पहुंचकर अपने जन प्रिय नेता स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।