मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मंत्री विक्रमादित्य सिंह आज से रामपुर बुशहर के प्रवास पर

07:50 AM Oct 10, 2024 IST

रामपुर बुशहर, 9 अक्तूबर (हप्र)
हिमाचल प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह 10-11 अक्तूबर को अपने गृह क्षेत्र रामपुर बुशहर के दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार वे 10 अक्तूबर को रामपुर बुशहर में आयोजित की जाने वाली भीमा काली मंदिर ट्रस्ट रामपुर बुशहर की बैठक की अध्यक्षता करेंगे तथा इस रोज़ वे रामपुर बुशहर में ही अपने आवास ‘पदम पैलेस’ में रुकेंगे। वहीं 11 अक्तूबर सुबह वे रामपुर बुशहर से सराहन बुशहर जाएंगे जहां एक धार्मिक समारोह में शिरकत करेंगे। 12 अक्तूबर को वह सराहन से प्रात: 10 बजे सुन्नी के लिए रवाना होंगे जहां एक बजे दोपहर सुन्नी पहुंचकर मेला ग्राउंड सुन्नी में जिला स्तरीय दशहरा मेले की अध्यक्षता करेंगे। इसी रोज़ सांय 3 बजे सुन्नी से शिमला के लिए रवाना हो जाएंगे।
मंडी में खोला कैंप कार्यालय : मंडी (निस): लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह लोकसभा चुनावों में किया अपना वादा पूरा कर दिया। उन्होंने चुनाव के दौरान लोगों से वादा किया था कि मंडी संसदीय क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए वह यहां अपना कैंप कार्यालय खोलेंगे। कैंप कार्यालय मंडी राजमहल में खोला गया है। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह कैंप कार्यालय उन्होंने निजी संसाधनों से खोला है। उन्होंने आगे कहा कि विकास कार्यों के लिए वह सांसद कंगना रनौत का जो भी सहयोग हो सकेगा, करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सब को दलगत राजनीति से उपर उठकर हिमाचल के विकास को आगे ले
जाना है।

Advertisement

Advertisement