एसई को मंत्री विज ने किया सस्पेंड
गुरुग्राम, 8 सितंबर (हप्र)
मेयर मधु आजाद की अध्यक्षता वाली समीक्षा बैठक को बीच में छोड़कर जाने वाले एसई रमेश शर्मा को शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। मंत्री ने ये आदेश पार्षदों की शिकायत के बाद दिए। मेयर मधु आजाद ने अनिल विज के समक्ष एसई पर आदेशों की नाफरमानी व बदसलूकी का भी आरोप लगाया।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज यहां पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे थे। इस दौरान मेयर मधु आजाद की अध्यक्षता में 20 से अधिक पार्षदों ने उनसे मुलाकात की। इन्होंने अनिल विज को बताया कि एसई रमेश शर्मा का व्यवहार न सिर्फ पार्षदों बल्कि निगम सदन की गरिमा के खिलाफ भी है। मेयर के अनुसार उन्होंने एसई को एक साइट विजिट करने के निर्देश दिए थे लेकिन उन्होंने न तो अपने किसी अधीनस्थ अधिकारी के मार्फत साइट विजिट संबंधी ब्यौरा उन्हें दिया और नहीं वह खुद निरीक्षण करने गए। इस बारे में जब उन्होंने एसई से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने भरी बैठक में गरिमा भंग करने वाले शब्दों का प्रयोग करते हुए उल्टा उन पर बेबुनियाद आरोप लगा दिए। मेयर ने आरोप लगाया कि अभद्र व्यवहार कर एसई बैठक बीच में ही छोड़कर चले गए। इस दौरान डिप्टी मेयर सुनीता यादव, मिथलेस बरवाल, सीमा पाहूजा, रविंद्र यादव, विरेंद्र राज यादव, शकुंतला यादव, दिनेश सैनी, रजनी साहनी, सुनीता नीरज यादव समेत अनेक पार्षदों भी एसई रमेश शर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाए। इन्होंने अनिल विज को एसई के खिलाफ एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें एसई को सदन की गरिमा गिराने तथा चुने हुए प्रतिनिधियों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उन्हें तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दूसरे स्थान पर ट्रांसफर करने की मांग की। इसके बाद देर शाम स्थानीय निकाय निदेशालय की ओर से एसई रमेश शर्मा को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए गए।