मंत्री श्रुति चौधरी ने मूर्ति निर्माण कार्यशाला का किया शुभारंभ
पंचकूला, 18 मार्च (हप्र)
सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने ‘जल शक्ति अभियान कैच द रेन’ कार्यक्रम के दृष्टिगत मूर्ति निर्माण कार्यशाला का सेक्टर-26 यूएचबीवीएन के ट्रेनिंग सेंटर पर रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने मूर्तियों व चित्रकारी का अवलोकन किया और मूर्तिकार व चित्रकारी करने वाले कलाकारों की हौसला-अफजाई की। उन्होंने बताया कि पंचकूला में 22 मार्च को जल शक्ति अभियान कैच द रेन जनभागीदारी से जल संचय कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व भारत सरकार में जल एवं शक्ति मंत्री सीआर पाटिल शिरकत करेंगे। श्रुति चौधरी ने बताया कि राज्यस्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के उत्कृष्ठ कलाकारों द्वारा बनाई गई 16 बेहतरीन मूर्तियां व 22 बेहतरीन चित्रकला का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोई भी कार्यक्रम जनता की भागीदारी के बिना सफल नहीं हो सकता। इस अवसर पर सिंचाई एवं जल संसाधान के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल व हरियाणा जल ससांधन प्राधिकरण की चेयरपर्सन केशनी आनंद अरोड़ा, आर्ट एंड कल्चर के मूर्तिकला अधिकारी ह्दय कौशल, कल्चरल आफिसर रेणू हुड्डा भी उपस्थित थीं।