गुरुग्राम व्यापक मोबिलिटी मैनेजमेंट प्लान को लेकर मंत्री राव हुए सख्त
चंडीगढ़, 16 जनवरी (ट्रिन्यू)
हर साल मानसून में बारिश की वजह से गुरुग्राम में जलभराव की समस्या पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने बड़ा नोटिस लिया है। साथ ही, उन्होंने साइबर सिटी में ट्रैफिक समस्या, मेट्रो कनेक्टविटी सहित दूसरी अहम परियोजनाओं को लेकर अधिकारियों को गंभीरता से काम करने की हिदायतें दी हैं। दरअसल, राज्य सरकार ने गुरुग्राम में यातायात नियंत्रण व मेट्रो कनेक्टिविटी से संबंधित इंटर लिंकिंग रूट के लिए व्यापक मोबिलिटी मैनेजमेंट प्लान-2020 तैयार किया था।
उन्होंने अधिकारियों को इससे संबंधित गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण तथा गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड से संबंधित ग्रेड सेपेस्टर्स के कार्यों को मानसून सीजन से पहले-पहले पूरा करवाने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने जीएमडीए, जीएमआरएल और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व गुरुग्राम नगर निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
उन्होंने कहा कि गुरुग्राम को स्वच्छ व सुगम यातायात आवाजाही शहर बनाना उनका उद्देश्य है। उद्योग की दृष्टि से गुरुग्राम देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक शहरों में से एक है। यहां पर मेट्रो रेल सहित रैपिड मैट्रो, इंटर रिंग रोड, आरआरटीएस जैसी सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था पर जोर दिया गया है। इसलिए इस कार्य को पूरा करना आवश्यक है।
बरसाती पानी के निकास का हो प्रबंध
कैबिनेट राव नरबीर सिंह ने कहा कि आरओबी व आरयूबी तथा मेट्रो के लिए ग्रेड सेपेस्टर्स पर यू टर्न बनाते समय बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था अवश्य की जानी चाहिए। बरसात के समय इन स्थानों पर जलभराव की स्थिति न आए। अभी मानसून में 6 महीने का समय है, इसलिए इस कार्य को अधिकारी प्राथमिकता से करवाएं। बैठक में बताया कि मिलेनियम सिटी सेंटर, रेलवे स्टेशन, सेक्टर-22, साइबर सिटी तक जाने वाली मेट्रो कनेक्टिविटी की कुल लंबाई 28.50 किलोमीटर होगी। इस पर 27 स्टेशन होंगे और एक मेट्रो डिपो का निर्माण करवाया जाएगा। इसकी भूमि सहित परियोजना की अनुमानित लागत 5452.72 करोड़ रुपये होगी। व्यापक मोबिलिटी मैनेजमेंट प्लान-2020 के तहत 35 ग्रेड सेपेस्टर्स व 3 आरओबी-आरयूबी तथा 200 इंटर सेक्शन जंक्शन का सुधार व विकास करवाया जएगा।