For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मंत्री राजेश नागर ने किया महोत्सव के पोस्टर का विमोचन

09:07 AM Dec 07, 2024 IST
मंत्री राजेश नागर ने किया महोत्सव के पोस्टर का विमोचन
फरीदाबाद में शुक्रवार को खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर गुर्जर महोत्सव के पोस्टर का विमोचन करते हुए। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 6 दिसंबर (निस)
गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट द्वारा 23 से 25 दिसंबर को सूरजकुंड मेला ग्राउंड में गुर्जर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के पोस्टर का विमोचन हरियाणा सरकार में मंत्री राजेश नागर ने अपने निवास पर किया।
नागर ने कहा कि गुर्जर महोत्सव समाज में समरसता लाने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में गुर्जर संस्कृति, कला और विरासत का प्रदर्शन होगा, जिसमें दिल्ली एनसीआर सहित देश-विदेश से बड़ी संख्या में बिरादरी के लोग शामिल होंगे, वहीं अन्य बिरादरी के लोग भी गुर्जर संस्कृति को देखने का अवसर प्राप्त करेंगे। गुर्जर महोत्सव को विशिष्ट आयोजन बताते हुए नागर ने कहा के इसके जरिए एक समृद्ध संस्कृति को एक स्थान पर प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
वहीं आपसी मेलजोल एवं भाईचारा भी बढ़ रहा है। उन्होंने आयोजकों का धन्यवाद किया। साथ ही आयोजकों द्वारा इच्छा जताये जाने पर महोत्सव के उद्घाटन की भी मंजूरी दी है।

Advertisement

‘एक सूत्र में पिरोते हैं ऐसे आयोजन’

मंत्री नागर ने कहा कि पिछले 2 साल से आयोजित हो रहे गुर्जर महोत्सव ने समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया हैए जिसमें हम समाज के साथ हैं। उन्होंने बताया कि किसी निजी संस्था द्वारा इतने बड़े स्तर पर किया जाने वाला यह दिल्ली एनसीआर का शायद सबसे बड़ा कार्यक्रम है, जिसमें सभी लोग राजनीतिक विचारधाराओं को अलग रखकर शामिल होते हैं।
गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिवाकर बिधूड़ी ने बताया कि 23, 24 एवं 25 दिसंबर को होने वाले गुर्जर महोत्सव में समाज के कलाकार, हस्तशिल्प, हथकरघा के कारीगर, विद्वान, फिल्म, टीवी, मीडिया एवं मनोरंजन जगत की हस्तियां शामिल होंगी। इस अवसर पर रणबीर चंदीला, ज्ञानचंद भड़ाना, निरंजन नागर, रामफूल भाटी, जीत सिंह दायमा, हाकिम चंद सरदाना, राजबाला सरदाना, निशा बिधूड़ी, रामकुमार, सुरेश चन्द्र बिधूडी, रणदीप चौहान, रवि नागर, सुंदर कसाना, विनोद बिधूड़ी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement