मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बीपीटीपी बिल्डर पर बरसे मंत्री राजेश नागर, जनता की समस्याएं दूर करने को कहा

06:36 AM Jan 06, 2025 IST
बल्लभगढ़ में रविवार को खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर अपने निवास पर आयोजित खुले दरबार में जनता की समस्याएं सुनते हुए।- निस

बल्लभगढ़, 5 जनवरी (निस)
हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने आज अपने भतोला निवास पर आयोजित खुले दरबार में करीब दर्जन भर समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आप लोग रोजमर्रा की शिकायतों का समाधान अपने स्तर पर करें नहीं तो कार्रवाई होगी। मंत्री राजेश नागर ने खुले दरबार में पहुंचे लोगों से कहा कि वह पहले की तरह जनता की सेवा में जुटे हैं।
आज के दरबार में सेक्टर-77 बीपीटीपी एलाइट फ्लोर के निवासियों ने मंत्री राजेश नागर से बिल्डर की शिकायत की कि उसने मोटी राशि वसूलने के बावजूद उन्हें आजतक क्लब हाउस बनाकर नहीं दिया, इसलिए उससे उनकी राशि ब्याज के साथ वापिस करवाई जाए। इसके साथ ही बिल्डर ने रखरखाव शुल्क को मनमाने ढंग से डेढ़ गुना कर दिया है जो उनके साथ धोखा है और उनके लिए देना मुमकिन नहीं है। इस मामले में निवासी बिल्डर की मनमानी से तंग है, इसके लिए बिल्डर पर कार्रवाई की जाए और उन्हें इस लूट से बचाया जाए। इस पर मंत्री राजेश नागर ने बिल्डर को फोन कर सख्त रवैया अपनाया और उसे कल मामले को सुलझाने के निर्देश दिए। जिस पर लोगों ने संतोष जताया। एक अन्य मामले में जोगी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने समाज की धर्मशाला के लिए पंचायत की जमीन दिलाने की गुजारिश की।
अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह ने बताया कि उनका समाज हमेशा से भाजपा का समर्थन करता आ रहा है लेकिन अन्य समाजों के जैसे उनके पास एक भी धर्मशाला नहीं है । मंत्री राजेश नागर ने उनके मांगपत्र पर जमीन मिलने की संभावना तलाशने के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा यहां बसंतपुर हनुमान मंदिर रोड पर हाइ मास्ट लाइट लगवाने, बागवाली गली, पुस्ता रोड, फूल सिंह कोठी वाला रोड, सी व डी ब्लॉक रोड, ग्रीन पावर रेजिडेंसी 75 में सड़क बनाने, पलवली में चौपाल की मांग, वजीरपुर से पलवली तक रोड बनाने आदि प्रमुख मांग शामिल रहीं। जिनमें से अधिकांश का या तो मौके पर ही निवारण कर दिया या फिजीबिलिटी रिपोर्ट बनाने के आदेश अधिकारियों को दे दिए।

Advertisement

Advertisement