मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मंत्री ओम प्रकाश यादव ने लिया महरमपुर में डैम का जायजा

02:03 PM Aug 20, 2021 IST

नारनौल, 19 अगस्त (निस)

Advertisement

प्रदेश के सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने बुधवार देर सायं महरमपुर गांव में स्थित पानी के डैम का जायजा लिया। इस मौके पर मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि करीब 80 लाख रुपये की लागत से दौचाना डिस्ट्रीब्यूटरी से खटोटी होते हुए महरमपुर गांव में डेढ़ किलोमीटर लंबी व 600 मीटर चौड़ी नदी क्षेत्र का पुन:निर्माण (डिसिल्टिंग) करवा गया है। जिससे यह पानी महरमपुर डैम में पहुंच गया है। पानी नहीं आने से यह रास्ता उबड़-खाबड़ हो गया था। अब बरसात को देखते हुए इस नदी क्षेत्र को समतल किया गया ताकि बरसाती पानी ज्यादा से ज्यादा आगे आ सके। इस पानी के आने से जाखनी, खोड़मा, जैलाफ, मोहनपुर, चिंडालिया, बापडोली, नांगल काठा, ढाणी बास, महरमपुर, धरसूं, निवाजनगर, हाजीपुर व मेई गांव की जमीन के नीचे वाटर लेवल करीब 100 फुट से ऊपर आ गया है।

ग्रामीणों ने मंत्री से कहा कि कृषि विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दें कि वे नदी के क्षेत्र नांगल काठा तक जगह को समतल करें ताकि वहां भी किसानों को फायदा मिल सके। इस पर मंत्री ने अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्या के हल के निर्देश दिये।

Advertisement

Advertisement
Tags :
जायजाप्रकाशमंत्री’महरमपुर