मंत्री ओम प्रकाश यादव ने लिया महरमपुर में डैम का जायजा
नारनौल, 19 अगस्त (निस)
प्रदेश के सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने बुधवार देर सायं महरमपुर गांव में स्थित पानी के डैम का जायजा लिया। इस मौके पर मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि करीब 80 लाख रुपये की लागत से दौचाना डिस्ट्रीब्यूटरी से खटोटी होते हुए महरमपुर गांव में डेढ़ किलोमीटर लंबी व 600 मीटर चौड़ी नदी क्षेत्र का पुन:निर्माण (डिसिल्टिंग) करवा गया है। जिससे यह पानी महरमपुर डैम में पहुंच गया है। पानी नहीं आने से यह रास्ता उबड़-खाबड़ हो गया था। अब बरसात को देखते हुए इस नदी क्षेत्र को समतल किया गया ताकि बरसाती पानी ज्यादा से ज्यादा आगे आ सके। इस पानी के आने से जाखनी, खोड़मा, जैलाफ, मोहनपुर, चिंडालिया, बापडोली, नांगल काठा, ढाणी बास, महरमपुर, धरसूं, निवाजनगर, हाजीपुर व मेई गांव की जमीन के नीचे वाटर लेवल करीब 100 फुट से ऊपर आ गया है।
ग्रामीणों ने मंत्री से कहा कि कृषि विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दें कि वे नदी के क्षेत्र नांगल काठा तक जगह को समतल करें ताकि वहां भी किसानों को फायदा मिल सके। इस पर मंत्री ने अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्या के हल के निर्देश दिये।