राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने 5 गांवों में किया जनसंवाद, सुनीं समस्याएं
करनाल, 16 सितंबर (हप्र)
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने शनिवार को करनाल जिला के 5 गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत की और आम लोगों से सीधे रूबरू होकर उनकी जनसमस्याओं को सुना। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा सर्वप्रथम खेड़ी शर्फअली पहुंची, इसके बाद राहड़ा, रत्तक, बांसा और गोली में जनसंवाद करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने रत्तक गांव में एक्सईएन पीडब्लूडी के जन संवाद कार्यक्रम में मौजूद न होने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कमलेश ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में सरकार प्रदेश के हर कोने में बुनियादी विकास कार्यों को सुनिश्चित करने पर पूरा ध्यान दे रही है। इस दौरान उन्होंने खेड़ी शर्फअली, राहड़ा, रत्तक, बांसा और गोली के ग्रामवासियों की शिकायतों को सुना और सरपंचों से मांग पत्र लिया। इस मौके पर ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष प्रो. वीरेंद्र सिंह चौहान, बीडीपीओ नरेश शर्मा सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।