मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रेल राज्य मंत्री बिट्टू ने मुख्यमंत्री को दिया दो दिन का अल्टीमेटम

07:36 AM Jun 11, 2025 IST
लुधियाना में मंगलवार को रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भाजपा के उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार करते हुए।

लुधियाना 10 जून (‌निस)
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को दोराहा में लंबित रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) पर अंतिम निर्णय लेने के लिए दो दिन का अल्टीमेटम दिया है।
यहां वार्ड नंबर 64, ऋषि नगर में भाजपा प्रत्याशी जीवन गुप्ता के चुनाव अभियान के दौरान एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मुख्यमंत्री दिए गए समय के भीतर कार्रवाई करने में विफल रहते हैं, तो उन्हें लुधियाना में कड़े विरोध का सामना करना पड़ेगा। बिट्टू ने कहा कि यदि आवश्यक हुआ, तो वे उनके पास जाएंगे, चाहे वे कहीं भी हों। यह लोगों के अधिकारों से संबंधित है। बिट्टू ने आगे कहा कि रेल मंत्रालय परियोजना की पूरी लागत वहन करने के लिए तैयार है, फिर भी पंजाब के पीडब्ल्यूडी विभाग से एनओसी अभी भी लंबित है, जबकि हर स्तर पर बार-बार फॉलो-अप और पत्राचार किया जा चुका है।

Advertisement

Advertisement