मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राज्यमंत्री ने भारी बरसात के बीच भीड़ एकत्रित कर किया शक्ति प्रदर्शन

08:32 AM Jul 10, 2023 IST
कैथल स्िथत कलायत में भाजपा प्रभारी बिप्लब कुमार देव को हल भेंट करती राज्यमंत्री कमलेश ढांडा। -हप्र

ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 9 जुलाई
राज्यमंत्री कमलेश ढांडा द्वारा कलायत में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के कार्यों की सराहना करते हुए उनकी पीठ थपथपाई।
राज्य की अकेली महिला मंत्री कहकर संबोधित करते हुए प्रभारी ने कमलेश ढांडा को जनसेवक कहा। सम्मेलन में भीड़ को देखकर गदगद हुए हरियाणा प्रभारी ने राज्यमंत्री कमलेश ढांडा को कहा कि भारी बरसात के बावजूद इतनी भीड़ यह साबित करती है कि राज्यमंत्री कमलेश ढांडा हलके की जनता के दिलों पर राज करती है।
प्रभारी बिप्लब कुमार देव ने पन्ना प्रमुख सम्मेलन में पन्ना प्रमुखों को जीत का गुरु मंत्र दिया। उन्होंने पन्ना प्रमुखों को कहा कि जितना मजबूत कार्यकर्ता व संगठन भारतीय जनता पार्टी के पास है और किसी के पास नहीं है। यही कारण है कि हुड्डा व अन्य राजनीतिक दल भाजपा से परेशान है। उन्होंने कहा कि यह सब संगठन के मजबूत कार्यकर्ताओं की वजह से हैं।
पन्ना प्रमुखों को 2024 की जीत का मंत्र देते हुए प्रभारी ने कहा कि प्रत्येक पन्ना प्रमुख को 15-15 परिवारों को संभालना है। जैसे आप अपने परिवार, बच्चों का ख्याल रखते हो ऐसे ही पन्ना प्रमुख के अधीन आने वाले 15 परिवारों का ध्यान रखना है। पन्ना प्रमुखों का चाहिए कि वे 15 परिवारों के सुख दुख में शामिल हो और उनकी चिंता करें।
यही पन्ना प्रमुखों का कार्य है और 2024 की जीत का मंत्र है। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा व सांसद नायब सैनी ने कहा कि आपकी जीत संगठन के ये पन्ना प्रमुख ही हैं। सम्मेलन में प्रभारी ने भाजपा सरकार को किसान हितैषी बताया। पन्ना प्रमुख सम्मेलन के बहाने महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा भारी बरसात के बीच भीड़ एकत्रित कर आपना शक्ति प्रदर्शन करने में कामयाब रही है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
एकत्रितप्रदर्शनबरसातराज्यमंत्रीशक्ति