मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने प्रतिभागियों को किया सम्मानित
जींद (जुलाना), 30 नवंबर(हप्र)
राजकीय महाविद्यालय जींद में शनिवर को जोनल यूथ फेस्टिवल (सफीदों जोन) का समापन भव्य और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस दो दिवसीय महोत्सव में सैकड़ों प्रतिभागियों को अपनी कला, रचनात्मकता और सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान किया गया। समापन अवसर पर हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की,जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय महाविद्यालय जींद के प्राचार्य सत्यवान मलिक ने की। इस अवसर कैबिनेट मंत्री ने लाइब्रेरी के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा की और राज्य सरकार की और प्रतिभागी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने राजकीय महाविद्यालय जींद को अव्वल रहने पर पंडित लख्मीचंद ट्रॉफी से नवाजा। इस महोत्सव के प्रथम सत्र में हरियाणवी संस्कृति की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम में चीफ कोऑर्डिनेटर डॉ. ज्योति श्योराण, संरक्षक डॉ. मुनीश, डॉ. संदीप कुमार, ऑर्गेनाइजिंग सचिव, डॉ. विशाल रेढू, डॉ. यशवन्ती विशेष रूप से मौजूद रहे।