For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गांव सुरजा खेड़ा के चार लोगों की मौत पर मंत्री कृष्ण बेदी ने जताया शोक, अंतिम संस्कार में हुए शामिल

08:08 AM Jun 18, 2025 IST
गांव सुरजा खेड़ा के चार लोगों की मौत पर मंत्री कृष्ण बेदी ने जताया शोक  अंतिम संस्कार में हुए शामिल
नरवाना में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत पर अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी। -निस
Advertisement

नरवाना, 17 जून (निस)
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने सोमवार को नरवाना क्षेत्र के गांव सुरजा खेड़ा में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की दु:खद मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया। गांव सुरजा खेड़ा के दम्पति महावीर व उनकी पत्नी रोशनी देवी, उनके भतीजे संदीप कुमार तथा तथा रामभज शर्मा के सुपुत्र सुनील की कल हिसार से आते वक्त बरवाला बाईपास पर रोड एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई थी। मंत्री बेदी मृतकों के परिजनों से मिलने गांव पहुंचे और उन्हें ढाढ़स बंधाया। शोकाकुल परिवारों के साथ अंतिम संस्कार में भी भाग लिया। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद मंत्री कृष्ण बेदी ने तत्काल घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, यह अत्यंत हृदय विदारक दुर्घटना है। चार अनमोल जिंदगियों का इस तरह अचानक समाप्त हो जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। इस दुख की घड़ी में मैं और सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। आज नरवाना के गांव सुरजाखेडा में चार चिताएं जली, जिनमें तीन चिताएं एक ही परिवार के तीन सदस्यों की चिता जली, कल सोमवार को हरियाणा में हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र में सोमवार को एक कार का टायर फटने से वह ट्रक से जा टकराई, जिसमें एक ही परिवार के 3 सदस्यों सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। मरने वाले सभी लोग एक ही गांव के रहने वाले थे। इनकी पहचान नरवाना उपमंडल के गांव सुरजाखेडा के निवासी महावीर सिंह (75), उनकी पत्नी रोशनी देवी (70), भतीजा संदीप उर्फ मीकू (40) और इसी गांव के सुनील (40) के रूप में हुई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement