मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने किया जल आपूर्ति परियोजना का शिलान्यास

07:17 AM May 27, 2025 IST
राजपुरा में जल आपूर्ति परियोजना का शिलान्यास करते मंत्री डॉ. रवजोत सिंह। साथ में हैं विधायक नीना मित्तल। -निस

राजपुरा, 26 मई (निस)
पंजाब के स्थानीय निकाय और संसदीय मामलों के मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने आज राजपुरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक नीना मित्तल के प्रयासों से पुराना राजपुरा क्षेत्र में अमृत-2 योजना के अंतर्गत 33.66 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पाइपलाइन जल आपूर्ति परियोजना का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर डॉ. रवजोत सिंह ने दशकों पुरानी मांग पूरी होने पर राजपुरा निवासियों को बधाई देते हुये कहा कि अगर हम आज भी लोगों को स्वच्छ पेयजल नहीं दे सके तो हम स्वयं को कभी माफ नहीं कर सकेंगे, क्योंकि पिछली सरकारों ने कभी इस समस्या की ओर ध्यान ही नहीं दिया। मंत्री ने बताया कि विधायक नीना मित्तल द्वारा यह मुद्दा मुख्यमंत्री के समक्ष उठाए जाने के बाद, भगवंत सिंह मान ने इसे तुरंत स्वीकृत करते हुए अमृत-2 योजना के तहत इस परियोजना को मंजूरी दी। इस परियोजना के अंतर्गत पुराना राजपुरा और राजपुरा टाउन में 57.30 किलोमीटर नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी, जिससे करीब 10,000 घरों की 50,000 की आबादी को साफ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इस अवसर पर पंजाब जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सनी सिंह आहलूवालिया, एडीसी शहरी विकास नवरीत कौर सेखों, एसडीएम अविकेश गुप्ता, ईओ अवतार चंद, एमएलए कोऑर्डिनेटर रितेश बांसल, राजेश कुमार पार्षद, संदीप बावा, और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

Advertisement

50 वर्षों में किसी सरकार ने नहीं दिया पानी की समस्या पर ध्यान : नीना मित्तल

इस मौके पर विधायक नीना मित्तल ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और मंत्री डॉ. रवजोत सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 50 वर्षों में किसी भी सरकार ने स्वच्छ पेयजल को लेकर कोई जिम्मेदारी नहीं निभाई। उन्होंने बताया कि इन इलाकों में जल आपूर्ति लाइनों सहित घरेलू कनेक्शनों को बदलने का प्रस्ताव इस परियोजना में शामिल किया गया है।

राजपुरा नगर कौसिल के विकास प्रोजेक्टों का लिया जायजा

स्थानीय निकाय मंत्री डाॅ. रवजोत सिंह आज नगर कौंसिल के दफ्तर पहुंचे जहां पर उन्होंने शहर में चल रहे विकास प्रोजेक्टों व बुनियादी ढांचे में और सुधार करने के लिये समीक्षा मीटिंग अधिकारियों से की। इस मौके पर विधायक नीना मित्तल, एडीसी शहरी विकास नवरीत कौर शेखों, एसडीएम राजपुरा अविकेश गुप्ता, ईओ राजपुरा अवतार चंद सहित अन्य अधिकारी व पार्षद मौजूद थे। मंत्री रवजोत सिंह ने कौसिल अधिकारियों को पार्षदों के साथ तालमेल कर वार्ड स्तर पर प्रोजेक्टों को निर्धारित समय पर पूरा करने के आदेश दिये। उन्होंने विधायक नीना मित्तल की ओर से उठाये मुद्दोंं को तुरंत हल करने के आदेश भी अधिकारियों को दिये। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुये कहा कि प्रोजेक्टों को लागू करने में किसी किस्म की लापरवाही सामने आयी तो सख्त कार्रवाई होगी।

Advertisement

Advertisement