मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मंत्री धानक बोले- कागजात पेश करने पर होगी कार्रवाई

10:25 AM Oct 27, 2023 IST
चरखी दादरी के लघु सचिवालय में बृहस्पतिवार को कष्ट निवारण समिति की मीटिंग में शिकायतकर्ता के आरोपों का जवाब देते मंत्री अनूप धानक। -हप्र

चरखी दादरी, 26 अक्तूबर (हप्र)
जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में भाग लेने पहुंचे श्रम मंत्री अनूप धानक के समक्ष जजपा-भाजपा गठबंधन पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप लगे। मीटिंग के दौरान शिकायतकर्ता और मंत्री अनूप धानक के बीच काफी बहस भी हुई तो मंत्री ने एफिडेविट व दस्तावेज पेश करने पर कार्रवाई की बात कही। हालांकि इस दौरान तीन पुराने मामलों सहित 20 मामले सुनवाई के लिए रखे गए थे, जिनमें से 10 मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया और बाकी मामलों के निदान बारे अधिकारियों को निर्देश दिए। दादरी के लघु सचिवालय में आयोजित जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में बिजली, पानी, जनस्वास्थ्य व पुलिस सहित कई विभागों से संबंधित लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। मीटिंग में विधायक सोमबीर सांगवान के अलावा जिले के आला प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान एडवोकेट संजीव तक्षक ने मंत्री के समक्ष आरोप लगाते हुए कहा कि माइनिंग, ओवरलोडिंग सहित श्रम विभाग के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और मंथली लेते हैं।
श्रम मंत्री अनूप धानक ने मीडिया से बात करते हुए भ्रष्टाचार के आरोपों को नकारा और कहा कि आरोप कोई भी लगा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर आरोप सिद्ध होंगे तो कार्रवाई करेंगे। वहीं कहा कि गांवों में पंचायती जमीन पर कब्जा करने वालों पर ठोस कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। धानक ने भाजपा-जजपा गठबंधन को ठोस गठबंधन बताते हुए कहा कि हरियाणा में गठबंधन की सरकार चली है और आगे भी चलाएंगे। इस अवसर पर डीसी मनदीप कौर, एसपी नितिका गहलोत सहित भाजपा व जजपा के नेता और अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement