मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मेगा पीटीएम में मंत्री चीमा ने की शिरकत

07:25 AM Oct 23, 2024 IST
संगरूर के दिड़बा में वित्त मंत्री हरपाल चीमा मेगा पीटीएम के दौरान सकूली छात्रों के साथ। -निस

संगरूर, 22 अक्तूबर (निस)
पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज कामरेड भीम सिंह स्कूल ऑफ एमिनेंस दिड़बा और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल महिला में मेगा पीटीएम के दौरान विद्यार्थियों को जीवन में बड़ी उपलब्धियां दर्ज करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार शिक्षा के स्तर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए व्यापक प्रयास कर रही है, जिसके तहत हर साल मेगा पीटीएम आयोजित करके स्कूली छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच आपसी समन्वय को मजबूत किया जाता है। ताकि विद्यार्थियों के भविष्य को उज्ज्वल करने में कोई कसर न रह जाये। उन्होंने कहा कि छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को एक ही स्थान पर बैठकर बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास की समीक्षा करने में मेगा पीटीएम लाभदायक साबित हो रही है। इसी उद्देश्य से बिजनेस ब्लास्टर कार्यक्रम शुरू किया गया था, जिसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों को भविष्य के उद्यमी बनने के लिए मार्गदर्शन दिया जा रहा है और उद्यमशीलता कौशल वाले छात्रों द्वारा तैयार की गई वर्दी आज के कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र है।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा तैयार किये गये सामान को देखा।
इस दौरान जहां आम लोगों ने इन छात्रों से सामान खरीदा, वहीं कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने भी खरीदारी करके बच्चों का हौसला बढ़ाया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस पहल से स्कूलों की समस्याएं भी सामने आती हैं, जिन्हें दूर करने के लिए उचित प्रयास किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चे शिक्षा, खेल, संस्कृति एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियों में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन कर सकेंगे। इस दौरान उन्होंने छात्रों से बातचीत की और उन्हें दिन-रात पढ़ाई करने और अपनी प्रतिभा के दम पर वार्षिक परीक्षाओं में अधिकतम अंक लाने के लिए प्रेरित किया। इस तरह पटियाला में स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह ने मेगा पीटीएम में शिरकत की और छात्रों व उनके अभिभसवकों से मिल कर जानकारी ली। सुनाम में‌ अमन अरोड़ा ने सरकारी स्कूलों में पीटीएम में शिरकत कर शिक्षा के प्रति छात्रों से संवाद किया।

Advertisement

Advertisement