RakhiGarhi Mahotsav Kicks Off-हेरिटेज वॉक, किड्स जोन, प्रदर्शनी स्टॉल खास आकर्षण
हिसार, 19 दिसंबर (हप्र) : राखीगढ़ी में शुक्रवार से तीन दिवसीय महोत्सव (RakhiGarhi Mahotsav Kicks Off) शुरू हो रहा है। 20 से 22 दिसंबर को प्रस्तावित तीन दिवसीय प्रथम महोत्सव के लिए राखीगढ़ी सज धज कर तैयार है। हरियाणा के विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा राखीगढ़ी महोत्सव के पहले दिन मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।
इसी कड़ी में (in this series) बृहस्पतिवार को विरासत एवं पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन ने हांसी पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा, अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्धा, नगर निगम आयुक्त नीरज, नारनौंद के एसडीएम मोहित महाराणा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महोत्सव स्थल का दौरा किया।
तमाम व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और बताया कि महोत्सव को लेकर तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि महोत्सव में खेल संस्कृति तथा इतिहास का अद्भुत संगम नजर आएगा।
विभिन्न विभागों के स्टॉल लगेंगे
प्रधान सचिव कला रामचंद्रन ने बताया कि महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी के लिये स्टॉल लगाए जाएंगे। इनके माध्यम से लोगों को सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी ताकि कोई भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। स्टालों के पास मुख्य द्वार के निकट हेरिटेज वॉक बनाया गया है।
यहां प्राचीन वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया है। ऊंट की सवारी के लिए प्रयोग होने वाली पिलान, शेर, सवा शेर, 50 तथा 25 किलोग्राम वजनी बाट, भारी भरकम डोल, 200 साल पुराने 7 परतों वाले तेल वाले कूपे, लकड़ी गाड़ी के पहिए, तथा विशालकाय हुक्का, चरखे इत्यादि प्राचीन चीजें आकर्षण का केंद्र बनेगी।
बच्चों के लिये खास इंतजाम
इस मौके पर (On this occasion) अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने बताया कि उद्घाटन समारोह में हरियाणा के विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगें। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्धा ने बताया कि महोत्सव में बच्चों के मनोरंजन का भी विशेष ध्यान रखा गया है।
महोत्सव स्थल पर किड्स जोन बनाया गया है। यहां बच्चों के खेलने के लिए जंपिंग झूला, नैनो कार झूला ,एयरप्लेन झूला, रेल गाड़ी झूला, वाटर रोलर तथा मिकी माउस की व्यवस्था की गई है। बच्चे सुबह से शाम तक यहां खेलों का लुत्फ उठा सकते हैं। खेलने के दौरान बच्चों को कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए खेलों के सामान के साथ ऑपरेटर भी मौजूद रहेंगे।
RakhiGarhi Mahotsav Kicks Off-विभिन्न खेल होंगे आयोजित
महोत्सव के तीनों दिन (All three days of the festival) विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन होगा। इसमें रस्साकसी, नींबू चम्मच रेस, मटका दौड़, कुश्ती, कबड्डी तथा 100 मीटर की दौड़ इत्यादि खेलों का आयोजन करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव में आने वाले विद्यार्थियों को पुरातात्विक साइटों का भ्रमण भी करवाया जाएगा।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त नीरज, हांसी उपमंडल के एसडीएम राजेश खोथ, नगर निगम संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल, डीडीपीओ नरेंद्र सिंह, नगराधीश हरिराम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।