मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

यूपीएससी में 66वां रैंक पाने वाली सिमरन को मंत्री अरविंद शर्मा ने दी बधाई

09:42 AM May 11, 2025 IST
सोनीपत में यूपीएससी में 66वीं रैंक हासिल करने वाली सिमरन और उनके पिता से बातचीत करते कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा। -हप्र

सोनीपत, 10 मई (हप्र)
कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने शनिवार को ओमेक्स हाइट स्थित यूपीएससी में 66वां रैंक हासिल करने वाली सिमरन खर्ब के घर पहुंचकर उन्हें और उनके परिवार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनकी कामयाबी देश की बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।
सहकारिता मंत्री ने सिमरन के साथ-साथ उनके पिता जगबीर और मां सुशीला से भी बातचीत की। पूरे परिवार को बधाई देते हुए कहा कि उनकी बेटी की सफलता अन्य के लिए मार्गदर्शन का काम करेगी। इस दौरान सिमरन से उसकी दिनचर्या समेत कई विषयों पर चर्चा की। सिमरन ने बताया कि शुरू से ही उनका लक्ष्य साफ था जिससे कड़ी मेहनत और लगन के बूते हासिल उन्होंने कहा कि भविष्य में उनका लक्ष्य देशसेवा के साथ-साथ समाज मे भी आमजन के हित में होना चाहिए।

Advertisement

Advertisement