मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वर्षों से सूखे खानक में फिर जोरों से होगी खनन की गूंज'

09:01 AM Aug 09, 2023 IST
अनीता मलिक

भिवानी, 8 अगस्त (हप्र)
खानक खनन क्षेत्र में खनन की क्षमता दो गुणा कर दिये जाने से क्षेत्र में लगे क्रशरों को जहां पर्याप्त मात्रा में पत्थर मिल पाएगा वहीं निर्माण कार्यों के लिए रोड़ी व क्रशर की कीमतों में कमी आने की संभावना है।
पिछले लंबे समय से खानक क्षेत्र में खनन कार्य का विस्तार करने की मांग उठ रही थी। खानक क्षेत्र में खनन का जिम्मा सरकारी एजेंसी एचएसआईडीसी केे पास है। क्रशर मालिक बार, बार उन्हें कम पत्थर मिलने की शिकायत करते थे। खासतौर पर डाडम पहाड़ बंद होने के बाद यह समस्या और अधिक बढ़ गई थी।
जिला परिषद की चेयरपर्सन अनीता मलिक ने बताया कि कृषिमंत्री जेपी दलाल के प्रयासों से खानक क्षेत्र में पत्थर उत्पादन 10 एमटीपीए से बढ़ाकर 24 एमटीपीए कर दिया गया है। जिससे अब प्रचुर मात्रा मेें पत्थर उपलब्ध होगा और खानक क्रशर व्यवसाय भी पटरी पर आ जाएगा।
मलिक ने कहा कि खानक क्षेत्र में ज्यादा खनन होने से तोशाम व खानक के चारों और पूरे इलाके में विभिन्न दुकानों, ड्राइवरों, ऑपरेटरों, सर्विस स्टेशनों सहित अन्य के लिए भी रोजगार के साधन बढ़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से लोगों में अच्छा खासा उत्साह है।
क्या कहते हैं क्रशर एसोसिएशन के प्रधान :खानक, डाडम क्रशर एसोसिशन के प्रधान कृष्ण मलिक ने खनन बढ़ाए जाने पर समूचे मार्केट की तरफ से कृषिमंत्री जेपी दलाल का आभार जताया और कहा कि इससे क्षेत्र के विकास को नयी गति मिलेगी।

Advertisement

Advertisement