For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mining Mafia खनन माफिया के मामले में प्रशासन सख्त : राव नरबीर सिंह

04:54 AM Dec 26, 2024 IST
mining mafia खनन माफिया के मामले में प्रशासन सख्त   राव नरबीर सिंह
Oplus_131072
Advertisement
गुरुग्राम, 25 दिसंबर (हप्र)
Advertisement

उद्योग एवं वाणिज्य, वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने राजस्थान-हरियाणा सीमा पर रवा गांव के पहाड़ गिरने के मामले को गंभीरता से लिया है। जिले में पहली ग्रीवेंस की बैठक लेने पहुंचे कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इस मामले में प्रशासन के अधिकारियों ने संज्ञान लिया है। मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। दूसरी तरफ राजस्थान प्रशासन ने भी 6-7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जिन लोगों ने भी पहाड़ गिराया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कैबिनेट मंत्री ने फिरोजपुर झिरका एसडीएम चिनार चहल द्वारा खनन विभाग द्वारा कराए गए सर्वे में 22 अरब के पहाड़ चट करने के सवाल पर कहा कि अगर एसडीएम ने मामले की जांच कराई है तो इसे भी गंभीरता से लिया जाएगा और जो भी खनन माफिया इसमें शामिल होगा, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर रवा गांव में पहाड़ का बड़ा हिस्सा गिरने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में राजस्थान पुलिस ने तो तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया था, लेकिन हरियाणा प्रशासनिक अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने से साफ कतरा रहे थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement