मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

खनन माफिया ने पुलिस हवलदार को मारी टक्कर, गंभीर

08:04 AM Mar 29, 2024 IST
Advertisement

फरीदाबाद, 28 मार्च (हप्र)
यमुना से चोरी छिपे रेत ले जा रहे खनन माफियाओं को रोकने गई हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो की टीम को आरोपियों ने कुचलने का प्रयास किया। किसी तरह पुलिस कर्मी जान बचाने में कामयाब रहे। घटना में एक हवलदार को चोट आई है। अन्य पुलिस कर्मियों ने उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया। खेड़ीपुल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो में तैनात हवलदार नीरज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया 27 मार्च की सुबह वह अपने साथी हवलदार अशोक कुमार, बिजेन्द्र सिंह व चालक हरी किशन के साथ सेक्टर-29 पुल पर खनन करने वाले वाहनों की जांच के लिए खड़े थे। सूचना मिली एक डंपर यमुना रेत खनन कर आने वाला है। उन्होंने मास्टर रोड के किनारे स्थित एक निजी अस्पताल के बाहर नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी गई। भूपानी की तरफ से आ रहे डंपर को टीम के सदस्यों ने रोकने का प्रयास किया। चालक ने डंपर रोकने की बजाय गति तेज कर दी और बिना रुके डंपर लेकर भागने लगा। डंपर के पीछे एक कार भी चल रही थी। कार सवार युवकों ने पुलिस टीम को चेतावनी देते हुए डंपर को न पकड़ने की हिदायत दी। आरोपियों ने कहा कि डंपर का पीछा किया तो कुचल दिये जाओगे। धमकी के बावजूद पुलिस की टीम ने डंपर का पीछा नहीं छोड़ा। गांव मवई के पास मोड़ पर डंपर की रफ्तार धीमी हुई तो पुलिस टीम ने अपनी गाडी रोक दी। जैसे ही पुलिस की टीम डंपर चालक के पास जाने लगी तो डंपर के साथ पीछे चल रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना में हवलदार नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके दोनों पैर, हाथ, कोहनी, कूल्हे आदि स्थानों पर गंभीर चोट आई हैं। टीम के साथियों ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। खेड़ीपुल थाना पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement