For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

माइनिंग विभाग करेगा अवैध माल की नीलामी

11:02 AM Mar 22, 2024 IST
माइनिंग विभाग करेगा अवैध माल की नीलामी
Advertisement

फरीदाबाद, 21 मार्च (हप्र)
जिलाधीश विक्रम सिंह ने जिले के तीनों उपमंडलाधीशों को निर्देश दिए कि अपने इलाकों में अवैध खनन और ओवरलोडिंग वाहनों पर सख्ती बरतें। जो भी अवैध तरीके से रेत, रोड़ी, बजरी व अन्य बिल्डिंग मैटेरियल की तस्करी हो रही है, उस माल को नजदीकी थाने के पास में उतरवाएं व वाहन को जब्त कर लें।
जिलाधीश विक्रम सिंह बृहस्पतिवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स खनन की समीक्षा बैठक कर प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। जिलाधीश ने सभी उपमंडलाधीश को मौके पर जाकर मुआयना करके अपनी रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिये। जिलाधीश ने आदेश दिए कि माइनिंग विभाग द्वारा जब्त किए गए माल की नीलामी कराई जाए। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीमें निरंतर पेट्रोलिंग कर पुख्ता निगरानी करके अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें। विक्रम सिंह ने जिला टास्क फोर्स के लिए खनन विभाग, आरटीए, वन व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी आपसी बेहतर तालमेल के साथ सख्ती से कार्य करें। यमुना क्षेत्र व बंद पड़े पहाड़ों का समय-समय पर निरीक्षण जरूर करें। जिला में विभिन्न थानों, चौकियों में मुकदमा दर्ज करवाने और वाहनों पकड़ने, क्षतिपूर्ति राशि वसूलने के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement