खनन कारोबारी को पिस्तौल दिखाकर धमकाया
रेवाड़ी, 15 मई (हप्र)
यहां की एक सोसायटी में रहने वाले एक खनन कारोबारी का पीछा करते हुए बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी। इस वारदात से कारोबारी ने पुलिस को अवगत कराते हुए केस दर्ज करा दिया और सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। पुलिस शिकायत में एमटूके सोसायटी के सीए आशीष यादव ने बताया कि उसने खनन का नया कारोबार शुरू किया है। उसके पास कोलायत के बीकानेर में बॉल क्ले और सिलिका सैंड की 21 खदानें हैं। वह राजस्थान में पड़ने वाले एनएच-71 से अपने भाई के घर से अपने घर आ रहा था। भिवाड़ी रोड गोलचक्र से उसका पीछा कर रही स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार बदमाशों ने सोसायटी के पास उसे पिस्तौल और अन्य हथियार दिखाते हुए धमकी दी कि यह उनका एरिया है और वह यहां किसी अन्य को नहीं देख सकते। वह किसी को भी गोली मार सकते हैं। गाड़ी में लगभग पांच लोग सवार थे।
आशीष ने कहा कि उसके साथ पहले भी ऐसा हो चुका है। उसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर आरोपियों का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए। आशीष ने बताया कि दिन के समय उसके पास सुरक्षाकर्मी मौजूद रहता है, लेकिन चुनाव आचार संहिता के चलते उसका हथियार पुलिस के पास जमा है। एमटूके सोसायटी के सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने बताया कि बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी के चालक की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।