For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

माइनिंग एसोसिएशन गांवों में लगाएगी चिकित्सा शिविर : घसौला

10:04 AM Jul 29, 2024 IST
माइनिंग एसोसिएशन गांवों में लगाएगी चिकित्सा शिविर   घसौला
चरखी दादरी के गांव महराणा में रविवार को चिकित्सा शिविर में माइनिंग क्रशर एसोसिएशन प्रधान सोमबीर घसौला। हप्र

चरखी दादरी, 28 जुलाई (हप्र)
हरियाणा माइनिंग क्रशर एसोसिएशन प्रधान सोमवीर घसौला ने कहा कि आपसी प्रेम व सौहार्द ही वो दो चीजें है, जिसके बिना हम किसी भी सभ्य समाज की कल्पना नहीं कर सकते है। रविवार को वे गांव महराणा में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि एसोसिएशन द्वारा गांव-गांव चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला पार्षद उपजिला प्रमुख सोनू साहुवास आयोजन में शामिल हुए। शिविर में 380 ग्रामीणों के आंखों की जांच गुरुग्राम से आई टीम द्वारा की गई। 32 ग्रामीणों को नेत्र आपरेशन के लिए चयनित किया गया। उन्हें इलाज के लिए बस के माध्यम से गुरुग्राम अस्पताल में भेजा गया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन धर्मपाल फौगाट खाप उपप्रधान, श्यामलाल पार्षद महराणा, सरपंच महराणा मुकेश, जीतराम, पूर्व सरपंच दिनेश, मामन राव, किसान नेता रामकुमार सोलंकी, अनिल, सतीश पातुवास, राजकुमार महराणा, सदाराम पंडित, पातुवास सरपंच गुणपाल, सूबेदार मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement