मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आईजीएमसी शिमला में  हिमाचल में पहली बारमिनिमल इनवेसिव सर्जरी शुरू

07:07 AM Nov 13, 2024 IST

शिमला, 12 नवंबर (हप्र)
हिमाचल प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी शिमला में मिनिमल इनवेसिव सर्जरी की शुरुआत की गई है। अस्पताल की डॉक्टरों की टीम ने पेट के कैंसर से पीड़ित तीन मरीजों की लेप्रोस्कोपी तकनीक से सफल सर्जरी की। यह आईजीएमसी में कैंसर के इलाज के लिए पहली बार हुआ है, और यह हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व की बात है।
सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. यू के चंदेल ने बताया कि पहले ओपन सर्जरी ही होती थी, लेकिन अब लेप्रोस्कोपी के माध्यम से पेट, मलाशय और भोजन नली के कैंसर का इलाज किया जा रहा है। इस तकनीक से मरीजों को कम दर्द और तेज रिकवरी मिलती है।
आईजीएमसी की प्राचार्य डॉ. सीता ठाकुर ने इस सफलता पर खुशी व्यक्त की और इसे अस्पताल की विशेषज्ञता का प्रमाण बताया। उन्होंने कहा कि आईजीएमसी गरीब मरीजों को हिमकेयर कार्ड के तहत लाभ पहुंचाता है। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव ने बताया कि तीनों मरीज स्वस्थ हैं और जल्द छुट्टी पा लेंगे।

Advertisement

Advertisement