मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चुवाड़ी में बनेगा मिनी सचिवालय भवन : पठानिया

08:08 AM May 25, 2025 IST
पार्किंग, शॉपिंग कंप्लेक्स, नगर पंचायत कार्यालय एवं ओपन एयर टेरेस रेस्टोरेंट के संयुक्त भवन निर्माण की आधारशिला रखते हुए विस अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया।-निस

चुवाड़ी (चंबा) 23 मई (निस)
जिला चंबा के उपमंडलीय मुख्यालय चुवाड़ी में मिनी सचिवालय के भवन निर्माण का कार्य प्रस्तावित है। इसके लिए परियोजना प्रस्ताव तैयार किया गया है। यह उद्गार शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने नगर पंचायत चुवाड़ी में एक करोड़ पचास लाख की धनराशि से निर्मित होने वाले पार्किंग, शॉपिंग कॉप्लेक्स, नगर पंचायत कार्यालय एवं ओपन एयर टैरेस रेस्टोरेंट के संयुक्त भवन निर्माण की आधारशिला रखने के पश्चात आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शहरीकरण की दृष्टि से विकसित हो रहे भटियात क्षेत्र के सियुन्ता ककीरा, जरई, समोट, टुंडी इत्यादि विभिन्न कस्बों में लोगों की सुविधा के लिए मल निकासी व्यवस्था एवं सुचारू पेय जल आपूर्ति तथा निर्वाध विद्युत व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं को विकसित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भटियात विधानसभा के प्रमुख क्षेत्र चुवाड़ी को एक आदर्श कस्बे के रूप में विकसित किया जा रहा है ।
उपमंडलीय मुख्यालय चुवाड़ी में लोगों की सुविधा के अनुरूप मिनी सचिवालय के भवन निर्माण को लेकर परियोजना प्रस्ताव तैयार करने के साथ यहां सिविल कोर्ट तथा विद्युत बोर्ड का मंडल कार्यालय खोला जाना भी प्रस्तावित है। उन्होंने कहा चूंकि भटियात क्षेत्र वन संपदा के विस्तार के लिहाज से महत्वपूर्ण है, ऐसे में वन मंडल कार्यालय (डीएफओ) भी यहां जल्द खोला जाएगा।
विस अध्यक्ष पठानिया ने अपने अभिवादन में चुवाड़ी एवं आसपास के क्षेत्रों में जारी विकासात्मक योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि जल शक्ति विभाग द्वारा मल निकासी योजना के उन्नयनन कार्यों पर 19 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने कहा कि 26 करोड़ की राशि से निर्माणाधीन पेयजल योजना का 30 प्रतिशत तक कार्य संपूर्ण कर लिया गया है। चुवाड़ी एवं आसपास 30 वर्षों तक लगातार पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुनिश्चित बनाने के लिए 40 करोड़ की धनराशि वाली एक परियोजना के प्रस्ताव को भी तैयार किया गया है । कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी शहरी विकास राखी कौशल ने नगर पंचायत द्वारा लोगों की सुविधा के लिए किया जा रहे कार्यों की जानकारी साझा की।
एसडीएम पारस अग्रवाल, डीएसपी योगेश्वर सिंह, सदस्य निर्देशक मंडल राज्य वन निगम चेला कृष्ण चंद्र, सदस्य निर्देशक मंडल राज्य सहकारी बैंक राजकुमार, उपाध्यक्ष नगर पंचायत सुरेंद्र चाढक, महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी राजीव कौशल,अधिशासी अभियंता जल शक्ति राकेश ठाकुर, विद्युत पंकज राठौर, लोक निर्माण नरेंद्र चौधरी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement