For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

4 करोड़ से होगा मिनी बाईपास का निर्माण : निखिल मदान

08:10 AM Mar 10, 2025 IST
4 करोड़ से होगा मिनी बाईपास का निर्माण   निखिल मदान
सोनीपत के गांव लहराडा में मिनी बाईपास स्थल पर ग्रामीणों और अधिकारियों के साथ चर्चा करते विधायक निखिल मदान। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 9 मार्च (हप्र)
विधायक निखिल मदान रविवार को लहराडा गांव में पहुंच कर निहाल स्कूल के साथ से ककरोई रोड तक जाने वाले मिनी बाईपास स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और विकास कार्यों पर चर्चा की।
विधायक मदान ने बताया कि उन्होंने बतौर मेयर रहते हुए इस मिनी बाइपास के कार्य को शुरू करवाया था, जिसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू हुई और अब कुछ दिनों बाद धरातल पर कार्य शुरू होगा। बीच में आचार संहिता लगाई जाने के कारण इस कार्य में विलंब हुआ था। उन्होंने बताया कि करीब 2.5 किमी. लंबे और 33 फुट चौड़े मिनी बाईपास को बिटुमिन से बनाया जाएगा और दोनों तरफ के 7 फुट रास्ते पर इंटरलॉक टाइल्स से पक्का किया जाएगा।
विधायक ने बताया कि मिनीबाई पास के बनने से सभी शहरवासियों को सुविधा मिलेगी और सूरी पेट्रोल पंप वाली मुख्य गली पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। इसके साथ ही सूरी पेट्रोल पंप वाली गली में भी निर्माण कार्य और सीवरेज लाइन बिछाने
संबंधी कार्य को शुरू किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि मिनी बाईपास के निर्माण कार्य को 4 करोड़ रूपये की लागत से पूरा किया जाएगा।

Advertisement

मेन मार्केट की जलभराव की समस्या होगी दूर

इसके उपरांत विधायक ने सेक्टर-15 की मेन मार्केट का दौरा किया और वहां 80 लाख रुपये की लागत से चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सेक्टर-15 की मुख्य मार्केट में जलभराव से निपटने के लिए दुकानों के आगे मेन होल बनाकर नयी पाइप बिछाई जाएगी। साथ ही फुटपाथ पर स्टील बैंच भी लगाए जाएंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement