For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ग्लोबल लर्निंग के लिए मिनर्वा ने मिलाया ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स से हाथ

04:36 PM May 01, 2024 IST
ग्लोबल लर्निंग के लिए मिनर्वा ने मिलाया ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स से हाथ
Advertisement

चंडीगढ़, 1 मई (ट्रिन्यू)
मिनर्वा एकेडमी ने ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स के साथ बेहतर करियर ऑप्शन के लिए हाथ मिलाया है। वे फुटबॉल और और क्रिकेट ग्रेजुएट्स को आगे आने में मदद करेंगे। ये साझेदारी उन्हें ग्लोबल स्पोर्ट्स एजुकेशन देने में मदद करेगी। वे ऑन और ऑफ द पिच पर बेस्ट एकेडमी के साथ काम करेंगे।
मिनर्वा एकेडमी के पूर्व और मौजूदा प्लेयर्स के साथ स्टाफ भी इस मौके का फायदा ले पाएगा। वे जीआईएस के साथ मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन, मार्केटिंग एड मीडिया, कोचिंग एंड एनालिसिस की डिग्री हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स को वेंब्ले, मैनचेस्टर, मियामी, न्यूयॉर्क, टोरंटो और मेलबर्न में भी स्टडी करने का मौका मिलेगा। वे डिग्री के बाद भविष्य में वे बड़ी एकेडमी में भी काम करने का मौका ले पाएंगे। साझेदारी पर बात करते हुए लिंडसे हेंडरसन ने कहा कि हमें अपने खिलाड़ियों और कर्मचारियों को आगे आने का मौका दिया हे। वे मैदान के बाहर और अंदर दोनों जगह जीआईएस के साथ अच्छा कर पाएंगे। हमें ऐसा मौका देते हुए खुशी हो रही है। रीजनल डायरेक्टर रे बोगिनो ने कहा कि ये खिलाड़ियों के लिए शानदार मौका है। जीआईएस फुटबॉल और स्पोर्ट्स में मास्टर डिग्री ऑनलाइन ऑफर करता है। वे वेम्बली, मैनचेस्टर, मियामी, न्यूयॉर्क, टोरंटो और मेलबर्न स्टेडियम में ये पूरी करते हैं।
मिनर्वा फुटबॉल एकेडमी पंजाब का एक मल्टी स्पोर्ट्स क्लब है। ये देश की बेस्ट एकेडमी में से एक है। मिनर्वा और जीआईएस टेबल पर एक साथ इसीलिए आए हैं। मिनर्वा एकेडमी की सॉकर एजुकेशन कमाल की रही है। वे 50 से ज्यादा लाइसेंस कोर्स 5 सालों में करा चुके हैं। वे यंगस्टर्स की एजुकेशन पर भी जोर देते हैं। स्पोर्ट्स एनालिसिस से कोचिंग से लेकर बडिंग प्लेयर्स स्पोर्ट्स मैनेजमेंट पर भी काम कर पाएंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×