मिमिक्री मुद्दे का किसानों, जाट समाज, खापों से नहीं सरोकार : कंडेला खाप
जींद (हप्र) : उपराष्ट्रपति की टीएमसी सांसद द्वारा मिमिक्री को जाट समाज और किसानों से जोड़ने पर जींद की कंडेला खाप पंचायत ने भाजपा पर निशाना साधा है। खाप प्रधान ओमप्रकाश कंडेला और प्रवक्ता जगत सिंह रेढू ने शनिवार को बुलाए पत्रकार सम्मेलन में कहा कि उपराष्ट्रपति की मिमिक्री को जाट और खापों के अपमान से जोड़ कर राजनीति करना गलत है। यह एक राजनीतिक स्टंट है। इस मामले से खापों का कोई लेनादेना नही है और न ही इस मामले में किसी की कोई बेइज्जती हुई। जो लोग ऐसा कर रहे हैं, वो अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान किसानों को सरकार द्वारा उपद्रवी, खालिस्तानी, आंदोलनजीवी बताया जाता था, जो किसानों का अपमान था। उस समय किसी ने कुछ नहीं कहा। जाटों और खापों का इस मुद्दे से कोई सरोकार नही है। उन्होंने उन खाप चौधरियों, जो इस मुद्दे को खाप पंचायतों और जाट तथा किसान का अपमान बता रहे हैं, से भी कहा है कि वे ऐसा नहीं करें। खाप प्रवक्ता जगत सिंह रेढू ने कहा कि सरकार ने आश्वासन दिया था कि कुश्ती संघ के चुनाव में बृजभूषण शरण के कोई परिवार का सदस्य भाग नहीं लेगा। सरकार अपने वादे पर खरा नही उतरी है। ऐसे में महिला पहलवान साक्षी मलिक द्वारा खेलों से संन्यास लेने की घोषणा की गई है, वहीं बजरंग पूनिया ने भी अपना पद्मश्री पुरस्कार वापस लौटा दिया है। कंडेला खाप खिलाड़ियों के साथ है और उन्हें किसी भी बात से डरने की जरूरत नहीं है।