मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

क्रिप्टो करंसी में निवेश करवाकर लाखों हड़पे, 4 पर केस दर्ज

01:50 PM Aug 13, 2021 IST

जींद, 12 अगस्त (हप्र)

Advertisement

क्रिप्टो करंसी में निवेश करवाकर करंसी का लाभ नहीं देने के आरोप में सिटी थाना पुलिस ने गुजरात की एक कंपनी के संचालक पिता-पुत्र और एक पार्टनर तथा कंपनी के मैनेजर समेत 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया है। सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में गुप्ता काॅलोनी निवासी श्रीकांत ने बताया कि उसने ऑनलाइन ट्रेडिंग पर गुजरात की एक कंपनी से साढ़े 4 लाख रुपये की क्रिप्टो करंसी इथोरियम खरीदी थी। इसमें कंपनी के मालिक गोवर्धन, उसके बेटे हितेश, पार्टनर अलकेश तथा मैनेजर ने उसके द्वारा लगाए गए पैसे और उनका लाभ उसे नहीं दिया। फिर पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। उसने बताया कि इन लोगों ने पूरे देश में इसी तरह से 500 लोगों के साथ लगभग 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की हुई है। उनकी कंपनी का नाम क्वीक्स टेक्नोलॉजी सर्विसेज ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
करवाकरकरंसीक्रिप्टोनिवेशलाखोंहड़पे