For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विजयश्री के कप में डूबे करोड़ों फैंस

06:51 AM Jul 05, 2024 IST
विजयश्री के कप में डूबे करोड़ों फैंस
टी20 वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के रोड शो के दौरान मुंबई के मरीन ड्राइव पर उमड़ा फैन्स का सैलाब। (ऊपर इनसेट: फैन्स के साथ जश्न में शामिल टीम इंडिया। ) - एएनआई/प्रेट्र
Advertisement

नयी दिल्ली/मुंबई, (एजेंसी) :
टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम बृहस्पतिवार को विशेष विमान से स्वदेश लौट आई। लगातार बूंदाबांदी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हवाई अड्डे पर प्रशंसकों ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। आईटीसी मौर्या शेरेटन होटल ले जाने के लिए टी थ्री टर्मिनल के बाहर दो बसें खड़ी थी। होटल पहुंचने पर ढोल और पारंपरिक भांगड़ा डांस से उनका स्वागत किया गया। कप्तान रोहित शर्मा, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत सहित अधिकांश खिलाड़ियों ने भांगड़ा कर रहे डांसरों के साथ डांस किया। सुरक्षाकर्मियों के चेहरों पर भी मुस्कान थी। इसके बाद खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

Advertisement

नयी दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी संजना से मुलाकात के दौरान उनके बेटे अंगद को दुलारते हुए। - एएनआई

मोदी ने खिलाड़ियों से मुलाकात के बाद ‘एक्स’ पर कहा, ‘हमारे चैंपियंस के साथ एक शानदार मुलाकात। विश्व कप विजेता टीम की मेजबानी की और प्रतियोगिता के दौरान उनके अनुभवों पर एक यादगार संवाद किया।’ कई खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की तस्वीरें साझा की। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी पत्नी संजना संग तस्वीर पोस्ट की, जिसमें मोदी उनके 10 महीने के बेटे अंगद को गोद में लिए हुए दिख रहे हैं। कुलदीप यादव को मोदी ने गले लगाया तो वह भावुक हो गए। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और उनके माता-पिता ने मुस्कुराते हुए मोदी के साथ तस्वीरें खिंचवाई। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से मिलना कितना बड़ा सम्मान है।’ एक समूह तस्वीर में कप्तान रोहित शर्मा, प्रधानमंत्री के दाईं ओर और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ उनके बाईं ओर थे। इसके बाद मुंबई पहुंची भारतीय टीम के स्वागत में हजारों की संख्या में उनके फैन्स उमड़ पड़े। विजय जुलूस नरीमन पॉइंट से शुरू हुआ। जुलूस का साक्षी बनने के लिए हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी मरीन ड्राइव पर पहुंच गए। दक्षिण मुंबई का यातायात ठप हो गया। उधर, वानखेड़े स्टेडियम को प्रशंसकों के लिए खोल दिया गया और कुछ मिनट में ही स्टेडियम खचाखच पर गया। बारिश के बावजूद प्रशंसक जमे रहे। इस बीच डीजे ने सभी तरह के गानों से मनोरंजन किया और एक बार तो ऐसा लगा कि वानखेड़े में रेन-डांस पार्टी हो रही है।

अर्शदीप सिंह और उसके परिवार संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। - प्रेट्र
Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement