मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खेलते समय बच्चों पर गिरी बाजरे की बोरियां, 4 घायल, 2 गंभीर

09:56 AM Nov 21, 2024 IST
तावड़ू अनाज मंडी में बुधवार को बाजरे की बोरियां गिरने से नीचे दबकर घायल 2 बच्चियां अस्पताल में भर्ती। -हप्र

गुरुग्राम, 20 नवंबर (हप्र)
तावड़ू में बुधवार को नई अनाज मंडी में बड़ा हादसा हो गया। मंडी में बाजरे से भरी बोरियों के बीच खेल रहे चार बच्चों पर अचानक बोरियां गिर गईं। जिससे वेे घायल हो गये, इनमें से दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी बच्चों को प्राथमिक इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल बच्चों को नलहड़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, घटनास्थल के पास क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने बताया कि मंडी में टीन शेड के पास बाजरे से भरी बोरियां रखी हुई थीं। बोरियों के बीच एक संकरा रास्ता था, जहां चारों बच्चे खेलते हुए पहुंच गए। अचानक बोरियां बच्चों के ऊपर गिर गईं। हादसे के चलते वहां चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद आसपा के लोगों ने दौड़कर बच्चों को बोरियों के बीच से बाहर निकाला और तुरंत पास के निजी अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में घायल बच्चों की पहचान रचना (6) पुत्री कृष्णा, लक्ष्मी (9) पुत्री देशराज, सोनू (8) पुत्र कालिया, और कविता (8) पुत्री कालिया के रूप में हुई है। ये बच्चे तावड़ू के निर्माणाधीन हसेक्टर की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले हैं। घटना में रचना और लक्ष्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मंडी में बोरियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। प्रशासन से बच्चों के इलाज और उनके परिजनों को सहायता देने की मांग की जा रही है।

Advertisement

Advertisement