मिल कर्मी की गर्दन पर रॉड मारकर हत्या
07:34 AM Jul 09, 2025 IST
Advertisement
कैथल (हप्र)
Advertisement
जींद रोड स्थित एक खल मिल में बीती देर रात गर्दन पर लोहे रॉड मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मृतक के साथ ही काम करने वाले युवक पर इस हत्या का आरोप लगा है। दोनों एक ही मिल में काम करते थे और मिल के पास ही कमरे में रहते थे। हत्या के बाद से युवक फरार है। मृतक की पहचान रायबरेली के बेलखारा गांव निवासी 38 वर्षीय रामविलास के रूप में हुई है। हत्या का आरोपी युवक भी उसी के गांव के बताश पर लगा है। घटना कल देर रात करीब 11 बजे की है, जब दोनों एक साथ बैठकर खा-पी रहे थे। इस दौरान उनमें किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जैसे ही रामविलास सोने लगा तो युवक ने उसकी गर्दन पर लोहे की रॉड मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चौकी प्रभारी राजेंद्र ने बताया कि हत्यारोपी गणेश पर केस दर्ज कर लिया है।
Advertisement
Advertisement