दो टकराव बिंदुओं से सैन्य वापसी अंतिम चरण में
नयी दिल्ली, 29 अक्तूबर (एजेंसी)
भारत और चीन के बीच एक महत्वपूर्ण समझौते के बाद पूर्वी लद्दाख में डेमचोक और देपसांग नामक दो टकराव बिंदुओं से सैनिकों की वापसी ‘अंतिम चरण’ में है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह बात कही। सेना के सूत्रों ने 25 अक्तूबर को कहा था कि सैन्य वापसी की प्रक्रिया 28-29 अक्तूबर तक पूरी होने की संभावना है। उन्होंने कहा था कि समझौते की रूपरेखा पर पहले राजनयिक स्तर पर ‘हस्ताक्षर’ किए गए और फिर सैन्य स्तर की बातचीत हुई।
समझौतों के अनुपालन में भारतीय सैनिकों ने इन क्षेत्रों में अपने उपकरणों को पीछे ले जाना शुरू कर दिया था। संबंधित प्रक्रिया के बारे में मंगलवार को एक अधिकारी ने कहा कि दोनों टकराव बिंदुओं से वापसी ‘अंतिम चरण’ में है। सूत्रों ने पिछले सप्ताह कहा था कि समझौता केवल इन दो टकराव बिंदुओं के लिए हुआ था और अन्य क्षेत्रों के लिए ‘बातचीत अभी भी जारी है’।
पिछले हफ्ते शुरू हुई सैन्य वापसी के पूर्ण होने के बाद इन क्षेत्रों में गश्त शुरू हो जाएगी। सूत्रों ने कहा कि इन क्षेत्रों में गश्त की स्थिति को अप्रैल 2020 से पहले के स्तर पर वापस ले जाने की उम्मीद है।