Military plane crashes: सूडान का सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, कम से कम 46 लोगों की मौत
काहिरा, 26 फरवरी (एपी)
Military plane crashes: सूडान के एक सैन्य विमान के ओमडुरमैन शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई। सेना और स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सेना ने एक संक्षिप्त बयान में बताया कि ‘एंटोनोव' विमान मंगलवार को ओमडुरमैन के उत्तर में वादी सैयदना एयरबेस से उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
A Sudanese military Antonov aircraft crashed in Omdurman, north of Khartoum, on Tuesday evening, killing the crew and several military personnel on board. Eyewitnesses said at least five civilians on the ground were also killed and dozens injured when debris from the plane struck… pic.twitter.com/PS733snFLg
— Sudan Tribune (@SudanTribune_EN) February 26, 2025
सेना ने बताया कि इस दुर्घटना में सैन्य कर्मियों और आम नागरिकों की मौत हुई है लेकिन उसने यह नहीं बताया कि कितने लोग मारे गए। उसने यह भी नहीं बताया कि दुर्घटना किस कारण से हुई।
हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कम से कम 46 लोग मारे गए और उनके शवों को ओमडुरमैन के नाउ में स्थानांतरित किया गया है।
अस्पताल में दो बच्चों सहित पांच घायल आम नागरिक भी भर्ती कराए गए हैं। सूडान 2023 में तभी से गृहयुद्ध की स्थिति में है, जब सेना और अर्धसैनिक समूह ‘रैपिड सपोर्ट फोर्सेज' के बीच तनाव खुले युद्ध में बदल गया था।