For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल 30 से

07:53 AM Nov 05, 2024 IST
मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल 30 से
Advertisement

चंडीगढ़, 4 नवंबर (ट्रिन्यू )
मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल (एमएलएफ) का आठवां संस्करण 30 नवंबर और एक दिसंबर को चंडीगढ़ में आयोजित किया जाएगा। इस साल इसका थीम ‘वार्स अंडर द न्यूक्लियर अम्ब्रेला’ है। भारत और पश्चिम पर रूस-चीन-उत्तर कोरिया-ईरान धुरी का प्रभाव, रूस-यूक्रेन युद्ध, भारत, पाकिस्तान और चीन के संबंध में आधुनिक युद्ध के क्षेत्र, भारत-मिडल ईस्ट-यूरोप आर्थिक गलियारा समेत कई विषयों पर तकनीकी सत्रों के दौरान चर्चा की जाएगी। एमएलएफ एसोसिएशन के सचिव ब्रिगेडियर जेएस अरोड़ा (सेवानिवृत्त) ने बताया कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में मौजूदा स्थिति, म्यांमार, बांग्लादेश और मणिपुर में समकालीन विकास और लोकतांत्रिक देशों में राष्ट्रीय सुरक्षा नीतियों जैसे अन्य विषयों पर भी विशेषज्ञ विचार-विमर्श करेंगे। इससे पहले, 17 नवंबर को चंडीगढ़ वार मेमोरियल पर एक समारोह आयोजित किया जाएगा, जहां पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया सर्वोच्च बलिदान देने वालों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मोटरसाइकिल रैली आयोजित की जाएगी। हथियारों की प्रदर्शनी, पुस्तक समीक्षाएं, डॉग शो, युद्ध आधारित फिल्में व वृत्तचित्र, सैन्य डाक टिकट प्रदर्शनी, क्षेत्रीय नृत्य और वीरता पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत लिटरेचर फेस्टिवल की अन्य विशेषताएं होंगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement