मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

Militant Arrested: मणिपुर में तीन उग्रवादी गिरफ्तार, कई अत्याधुनिक हथियार

10:25 AM Jun 18, 2024 IST
Advertisement

इंफाल, 18 जून (भाषा)

Militant arrested in Manipur: सुरक्षा बलों ने मणिपुर के तेंगनौपाल जिले में तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं कांगपोकपी जिले में कई अत्याधुनिक हथियार जब्त किए। राज्य पुलिस के एक बयान में यह जानकारी दी गई।

Advertisement

बयान के अनुसार सुरक्षा बलों ने 14 जून को तेंगनौपाल जिले में लामलोंग गांव के पास शानतोंग से तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया।

सोमवार देर रात जारी बयान के अनुसार राज्य में स्थिति नियंत्रण में है और सुरक्षा बल कानून व्यवस्था की स्थिति कायम रखने के लिए लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं।

कांगपोकपी जिले में गंगपिजांग पर्वतीय क्षेत्रों में एक अलग तलाशी अभियान में सुरक्षा बलों ने रविवार को एक 7.62 मिमी एके 56 असॉल्ट राइफल, एक 22 बोर राइफल, एक 12 इंच सिंगल-बोर बैरल गन, दो इंप्रोवाइज्ड प्रोजेक्टाइल लॉन्चर, एक चीनी हैंड ग्रेनेड, एक देसी हथगोला, एक 51 मिमी मॉर्टल और कारतूस बरामद किए।

बयान के अनुसार असम और मणिपुर के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को असम-मणिपुर सीमा पर स्थित जिरिबाम में क्षेत्र के मौजूदा हालात के संदर्भ में संयुक्त बैठक में चर्चा की।

बराक और जिरि नदी घाटी क्षेत्र में नियमित गश्त बढ़ा दी गई है। बयान में लोगों से यह अपील भी की गई है कि लूटे हुए हथियार, कारतूस और गोला-बारूद तत्काल पुलिस या सुरक्षा बलों को लौटा दें।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsManipurManipur insurgencyMilitant arrestedMilitant arrested in Manipurउग्रवादी गिरफ्तारमणिपुरमणिपुर उग्रवादमणिपुर में उग्रवादी गिरफ्तारहिंदी समाचार
Advertisement