मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Migrant Workers Heroism सिंगापुर में आग से बच्चों को बचाने वाले चार भारतीय श्रमिक सम्मानित

10:59 AM Apr 12, 2025 IST
featuredImage featuredImage

सिंगापुर, 12 अप्रैल (एजेंसी)
Migrant Workers Heroism सिंगापुर सरकार ने एक इमारत में लगी आग से बच्चों और वयस्कों को बचाने में वीरतापूर्ण कार्य करने वाले चार भारतीय प्रवासी श्रमिकों को सम्मानित किया है। इस घटना में 16 नाबालिग और 6 वयस्क फंसे हुए थे।

Advertisement

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के आठ वर्षीय बेटे मार्क शंकर पवनोविच भी बचाए गए लोगों में शामिल थे। इस हादसे में एक 10 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई लड़की की बाद में अस्पताल में मौत हो गई।

सिंगापुर के मानव शक्ति मंत्रालय ने इंद्रजीत सिंह, सुब्रमण्यम सरनराज, नागराजन अनबरसन और शिवसामी विजयराज को ‘फ्रेंड्स ऑफ एसीई’ सिक्के प्रदान किए। मंत्रालय ने कहा, “उनकी बहादुरी ने सब कुछ बदल दिया और उन्होंने हमें समुदाय की ताकत याद दिलाई।” इस घटना में बच्चों की चीखें सुनकर और इमारत से घना धुआं निकलता देख इन श्रमिकों ने तत्काल कार्यवाही की। इन्होंने अपनी सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए ‘स्केफोल्ड’ और सीढ़ियों का इस्तेमाल किया और इमारत से 10 बच्चों को बाहर निकाला।

Advertisement

इस घटना में कुल 22 हताहत हुए, जिनमें 16 बच्चे थे, जिनकी उम्र छह से 10 वर्ष के बीच थी। बाद में पता चला कि इमारत में अग्नि सुरक्षा नियमों का उल्लंघन हुआ था।

Advertisement
Tags :
ACE AwardChildren RescueFire RescueFire Safety ViolationIndian WorkersMigrant Workers HeroismPawan KalyanSingaporeSingapore Governmentआगपवन कल्याणफ्रेंड्स ऑफ एसीईबच्चों को बचानाभारतीय श्रमिकवीरतासिंगापुरसिंगापुर सरकार