अज्ञात वाहन की टक्कर में प्रवासी मजदूर की मौत
जींद(जुलाना) (हप्र)
दिल्ली-संगरूर नेशनल हाईवे स्थित हैबतपुर पुल के पास अज्ञात वाहन ने प्रवासी मजदूर को अपनी चपेट में ले लिया। उसे तुरंत जींद के नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को अंजाम देकर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। जींद सिविल लाइन थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। जिला बांदा यूपी निवासी 30 वर्षीय नीरज जुलाना क्षेत्र के गांव लिजवाना कलां ईंट भट्ठे पर काम करता था। बुधवार शाम को कार्यवश वह जींद शहर में आया हुआ था। गांव हैबतपुर के पास अपने जानकार से मिलकर वह हैबतपुर के पास हाईवे को पार कर रहा था। उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। नीरज को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।