प्रवासी मजदूर को आधी रात में मारी गोली
जम्मू/श्रीनगर, 12 अगस्त (हप्र/एजेंसी)
कश्मीर में आतंकवादियों ने एक बार फिर टारगेट किलिंग की है। आतंकियों ने बांडीपोरा के सोदनारा सुंबल में बिहार के एक मजदूर को आधी रात में गोली मारी। घायल मजदूर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घाटी में पिछले चार महीनों में दस बार लक्षित हत्याएं की गईं। कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट कर कहा, ‘मध्यरात्रि के दौरान, आतंकवादियों ने सोदनारा सुंबल में बिहार के मधेपुरा में बेसाढ़ के निवासी प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज, पुत्र मोहम्मद जलील पर गोली चलाई।’
अमरेज के भाई मोहम्मद तमहीद ने बताया, ‘हम सो रहे थे, तभी रात 12 बजकर 20 मिनट पर मेरे छोटे भाई ने कहा कि उसने गोलियां चलने की आवाज सुनी है। मैं सीढ़ियों से नीचे गया और देखा कि वह (अमरेज) खून से लथपथ है। हमने सेना को बुलाया। वे मौके पर पहुंचे और उसे हजिन ले गए। चिकित्सकों ने उसे श्रीनगर ले जाने को कहा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।’