For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बाढ़ में आया सामान पकड़ने नदी में कूदते रहे प्रवासी बच्चे

07:20 AM Aug 30, 2024 IST
बाढ़ में आया सामान पकड़ने नदी में कूदते रहे प्रवासी बच्चे

बीबीएन (निस) : औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में प्रशासन के अलर्ट के बावजूद लोग नदी-नालों में जाने से नहीं रूक रहे हैं। वीरवार को बद्दी क्षेत्र की रत्ता खड्ड में आई बाढ़ के दौरान प्रवासी बच्चे लकड़ी व अन्य सामान पकड़ने के लिए बाढ़ में लपकते रहे। हालांकि खड्ड में आई बाढ़ में खड़े बच्चों को स्थानीय लोगों ने वहां से खदेड़ दिया लेकिन फिर भी बच्चे बाढ़ में बहते सामान को पकड़ने के लिए नदी में बार-बार कूदते रहे। उपमंडल प्रशासन ने भले ही बरसात के दौरान क्षेत्र के नदी-नालों में जाने की पाबंदी लगा रखी है लेकिन फिर भी क्षेत्र में लापरवाही देखने को मिल रही है। बीबीएन क्षेत्र में बीते वर्षो में नदी-नालों में इस प्रकार की घटनाओं में कई जानें जा चुकी हैं। क्षेत्र में प्रशासन के अलर्ट के बावजूद भी प्रवासी नदी-नालों में जाने से नही रुक रहे हैं जो किसी बड़ी घटना का कारण बन सकते हैं। वहीं इस बारे एएसपी बददी अशोक वर्मा का कहना है कि प्रशासन की हिदायत है कि नदी-नालों में कोई न जाए और न ही नदी किनारें रिहायश रखें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement