मिग-29 में दुर्घटना के बाद लगी आग, कोई हताहत नहीं
07:43 AM Nov 05, 2024 IST
आगरा
Advertisement
भारतीय वायुसेना का मिग-29 लड़ाकू विमान सोमवार को उत्तर प्रदेश के आगरा में एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए। हादसे के बाद विमान में आग लग गई। वायुसेना एक अधिकारी ने बताया कि विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद पायलट ने पहले सुनिश्चित किया कि जमीन पर जान-माल को क्षति नहीं हो और इसके बाद वह सुरक्षित बाहर निकल आया। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए वायु सेना ने ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ का आदेश दिया है। सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों में विमान से आग की लपटें निकलती हुई देखी गईं। इससे पहले भारतीय वायुसेना का एक मिग-29 लड़ाकू विमान दो सितंबर को राजस्थान के बाड़मेर में तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
Advertisement
Advertisement