For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंचकूला में फिर से खुलेगा दिव्यांग बच्चों के लिए मिडल स्कूल

06:47 AM Jan 16, 2025 IST
पंचकूला में फिर से खुलेगा दिव्यांग बच्चों के लिए मिडल स्कूल
Advertisement

पंचकूला, 15 जनवरी (हप्र)
सेक्टर 16 स्थित मूक, बघिर दिव्यांग बच्चों के लिए चलाया जा रहा हरियाणा श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण समिति के मिडिल स्कूल को बंद कर दिया गया था, जिससे मजबूरन अभिभावक अपने दिव्यांग नन्हे नन्हे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए करनाल, हिसार, गुड़गांव के सरकारी स्कूलों में भेजने को मजबूर थे या अधिक पैसा खर्च कर चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को भेज रहे थे।
इसी विषय पर शिवालिक विकास मंच प्रदेश अध्यक्ष विजय बंसल एडवोकेट ने हरियाणा श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं राज्यपाल और उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री सहित संबंधित विभाग अधिकारियों को जनवरी 2024 को ज्ञापन पत्र लिखकर सेक्टर 16 के बंद किये गए मिडिल स्कूल को दोबारा से खोलने की मांग की थी।
साथ ही जिला पंचकूला के रायपुररानी में हरियाणा श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण समिति के प्राइमरी स्कूल को अपग्रेड करने की मांग की थी।
बंसल ने कहा कि हरियाणा श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण समिति के विभागीय सूत्रों के अनुसार पंचकूला के स्कूल को दोबारा से खोल दिया गया है और रायपुररानी के स्कूल को अपग्रेड करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है जिससे पंचकूला के उपरोक्त दिव्यांग बच्चों को लाभ मिलेगा। बंसल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन पत्र लिखकर हरियाणा श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण समिति के स्कूलों के बच्चों के लिए स्कूल ड्रेस, किताबें, कॉपियां और आंगनवाड़ी की तर्ज पर खाना निशुल्क मुहैया करवाने और इसके लिए समिति को पर्याप्त फंड्स जारी करने की मांग भी की है। बंसल ने बताया कि हरियाणा में हरियाणा श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण समिति के कुल 7 स्कूल है जिनमें लगभग 1000 बच्चे पढ़ते हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement