मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मिड-डे मील कर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री के घर तक किया विरोध प्रदर्शन

07:39 AM Aug 12, 2024 IST

संगरूर, 11 अगस्त (निस)
मिड-डे मील कर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के घर की ओर मार्च कर पंजाब सरकार का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जब ही प्रदर्शनकारियों ने बलबीर सिंह के घर की ओर मार्च किया और घर को घेरना शुरू कर दिया, तभी पुलिस ने उन्हें घर से कुछ दूरी पर बैरिकेड लगाकर रोक दिया।
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए संगठन की जिला प्रधान पिंकी पटियाला और जिला सचिव बीना घग्गा ने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले पंजाब के मौजूदा विधायकों और मंत्रियों, खासकर वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं को भरोसा दिया था कि ‘आप’ सरकार आने पर मिड-डे मील कर्मियों का मानभत्ता छह हज़ार रुपए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण स्कूलों में बच्चों की संख्या कम हो गयी है, जिसके चलते कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब जब उन्होंने अपनी मांगों को लेकर मंत्री के आवास के सामने धरना दिया तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
इस दौरान मंजीत कल्याण और जसपाल कौर ने कहा कि हाल ही में राज्य कमेटी की शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी, जिसमें कर्मचारियों की मांगों को हल करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement