विभिन्न मांगों को लेकर मिड-डे मील कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
भिवानी, 17 नवंबर (हप्र)
मिड डे मील वर्कर्स यूनियन हरियाणा, सम्बंधित सीटू के आह्वान पर केन्द्र सरकार का हिस्सा तुरंत जारी करने, 12 महीने का वेतन व 26000 रूपये न्यूनतम वेतन, 5 लाख रूपये रिटायरमेंट लाभ, रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष करने, 2000 रूपये वर्दी भत्ता करने, पीएफ, ईएसआई लागू करने व पक्का कर्मचारी का दर्जा देने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया व जिला उपायुक्त के मार्फत निदेशक के नाम ज्ञापन भेजा। प्रदर्शन की अध्यक्षता बिमला सिवानी ने की व संचालन सुदेश रिवासा ने किया। आज के प्रदर्शन को मिड डे मील फेडरेशन के राष्ट्रीय नेता व सीटू हरियाणा महासचिव जयभगवान, सीटू जिला सचिव कामरेड अनिल कुमार, सीटू जिला कोषाध्यक्ष कुलदीप बड़वा, जिला उपाध्यक्ष भीम सिंह, जनवादी महिला नेत्री अनुराधा ने संबोधित किया।
मिड डे मील कर्मियों को संबोधित करते हुए सीटू व यूनियन नेताओं ने कहा कि भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार समाज के सबसे कमजोर हिस्से से आने वाली मिड- डे मील कर्मियों का भारी शोषण कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि मिड-डे मील कर्मियों को हर माह मानदेय देने की बजाये कई महीनों तक मानदेय का इंतजार करना पड़ता है। लम्बे समय से मिड-डे मील में काम कर रही कर्मियों को न तो पीएफ, ईएसआई का लाभ मिलता है और न ही रिटायरमेंट बैनिफिट मिलता है। मिड डे मील कर्मियों ने बकाया मांगों के लिए होने वाले 3 दिसंबर को संसद मार्च में बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया।
इस अवसर पर यूनियन नेता सुदेश रिवासा, बिमला सिवानी, सरोज, चन्द्रकला, मायावती, अनीता बहल, दीपा लोहारू, बिमला, राजबाला सिवानी, अनीता बामला, पूनम, कैलाश आदि उपस्थित रहे।